व्हाट्सएप पर 100 भेजने पर होगी कानूनी कार्रवाई, आया बड़ा फैसला
कांसेप्ट फोटो


आप दिन में ना जाने कितने व्हाट्सएप मैसेज भेजते होंगे, कुछ लोग तो इस पर ही दिन भर लगे रहते हैं लेकिन जरा रुकिये आपकी इस आदत पर अब लगाम लगाई जा रही है। व्हाट्सएप ने अपने ब्लॉग में कहा है कि वह ऐसे व्हाट्सएप अकाउंट को बंद कर देगा जो थोक में मैसेज भेजते हैं। व्हाट्सएप का यह नियम सात दिसंबर से लागू हो गया है।


अकाउंट के खिलाफ लिया जाएगा एक्शन

मिली जानकारी के मुताबिक उन लोगों के अकाउंट के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा जो फटाफट ग्रुप बनाते हैं। हालांकि व्हाट्सएप का फैसला फिलहाल सिर्फ व्हाट्सएप के बिजनेस अकाउंट के लिए ही है। 


15 सेकेंड में भेजे 100 मैसेज तो खैर नहीं अब

उदाहरण के तौर प यदि कोई व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट पांच मिनट पहले ही बना है और उस अकाउंट से 15 सेकेंड के अंदर 100 मैसेज भेजे जाते हैं तो कंपनी उस अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई करेगी। कंपनी उस अकाउंट को बंद भी कर सकती है। 


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)  


अधिक बिज़नेस की खबरें

जबरदस्त पावर बैकअप के साथ ओप्पो ने लांच किया एफ25 5 जी स्मार्ट फ़ोन, खत्म हुआ लो बैटरी का झंझट

जबरदस्त पावर बैकअप के साथ ओप्पो ने लांच किया एफ25 5 जी स्मार्ट फ़ोन, खत्म हुआ लो बैटरी का झंझट..

अग्रणी ग्लोबल स्मार्ट डिवाईसेज़ ब्रांड, ओप्पो ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन, ओप्पो एफ23 5जी के लॉन्च की ... ...