कानपुर कांड: ये थी सिपाही के आखिरी शब्द, जब ताबड़तोड़ विकास दुबे के गुर्गे चला रहे थे गोलियां
file photo


उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के सटे बिकरू गांव में शुक्रवार को तड़के पुलिस और विकास दुबे के गिरोह के बीच खूनी मुठभेड़ हुई.
आज तक में छपी खबर के मुताबिक कानपुर के बिकरू गांव में अपराधी जब पुलिस को अपना निशाना बना रहे थे तो सिपाहियों ने उनसे चिल्ला कर कहा था कि हमें मत मारो, तुम बच नहीं पाओगे. अपनी जान बचाने के लिए पुलिस के सिपाही इधर उधर घरों में, शौचालय में घुसे थे. बदमाश उन्हें घेर-घेर कर मार रहे थे

पुलिस मुठभेड़ में ढेर हुए प्रेम प्रकाश पाण्डेय की बहू सुषमा पाण्डेय ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि जब गोलियां चल रही थीं तब सिपाही जोर-जोर से चिल्ला रहे थे कि हमें जान से मत मारो, तुम लोग बच नहीं पाओगे. लेकिन बदमाश नहीं मानें और उन्होंने लगातार फ़ायरिंग की. जिसके बाद गोलियां चलीं और उन सभी की आवाजें बंद हो 

पुलिस ने जब्त की विकास दुबे की जायदाद

पुलिस सूत्रों के मुताबिक कुछ पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है, जिससे यह जाना जा सके कि दुबे को पुलिस छापेमारी की खबर पहले कैसे मिली. जिससे कि उसने योजनाबद्ध तैयारी के साथ पुलिस दल पर हमला बोला. पुलिस सूत्रों ने बताया कि सर्विलांस टीम लगभग 500 मोबाइल फोन पर नजर बनाए हुए है ताकि विकास दुबे के बारे में सुराग मिल सके.

इसके अलावा यूपी एसटीएफ की टीमें भी अपने काम में लगी हैं. आईजी ने विकास दुबे के बारे में सही जानकारी देने वाले को पचास हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. साथ ही जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त रखने की बात भी कही है. पहली मुठभेड़ के दौरान अपराधियों ने पुलिसकर्मियों के हथियार छीन लिए थे, जिनमें एके-47 रायफल, एक इंसास रायफल, एक ग्लाक पिस्टल और दो नाइन एमएम पिस्टल शामिल हैं. इस मुठभेड़ के कुछ घंटे बाद हुई दूसरी पुलिस मुठभेड़ में पुलिस ने दो अपराधियों को मार गिराया और उनके पास से लूटी गई एक पिस्टल भी बरामद की

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

 माफ‍िया अतीक अहमद को यूपी पुल‍िस पूछताछ के ल‍िए अहमदाबाद से प्रयागराज लाने की कर रही हैं तैयारी

माफ‍िया अतीक अहमद को यूपी पुल‍िस पूछताछ के ल‍िए अहमदाबाद से प्रयागराज लाने की कर रही हैं तैयारी..

यूपी पुलिस उमेश पाल हत्‍याकांड में मुख्‍य आरोप‍ित माफ‍िया अतीक अहमद से पूछताछ करने के ल‍िए साबरमती ... ...

लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुटी भाजपा, 18 उपाध्यक्ष,7 महामंत्रियों और 6 क्षेत्रों के अध्यक्षों के नामों का ऐलान

लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुटी भाजपा, 18 उपाध्यक्ष,7 महामंत्रियों और 6 क्षेत्रों के अध्यक्षों के नामों का ऐलान ..

भारतीय जनता पार्टी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुट गई है. पार्टी ने उत्तर ... ...