WhatsApp ला रहा Emoji का ये नया फीचर, बदल जाएगा चैटिंग करने का अंदाज़
jpg


New Delhi. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सएप पर आए दिन अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स को लॉन्च (Launch) करता आ रहा है। इसी बीच एक बार फिर वॉट्सएप ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है। बता दें कि वॉट्सएप ने अपने स्टिकर्स फीचर (Stickers Feature) को 2018 में लॉन्च किया था और तब से इसमें कई तरह के बदलाव देखने को मिले हैं।


  also read: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, सुशांत केस की सीबीआई करेगी जांच


वॉट्सएप स्टीकर्स में नए-नए स्टीकर्स पैक (New Stickers Pack) जोड़ती रहती है। अब हाल ही में इसमें एनिमेटेड स्टीकर्स भी पेश किया गया है। स्टीकर फीचर (Sticker Feature) इंडियन यूजर्स (Indian Users) के बीच में काफ़ी पॉपुलर (Popular) है और अब लोग टेक्स्ट (Text) भेजने के बजाए स्टीकर्स के जरिए अपने इमोसंस (Emotion) जाहिर करते हैं। इन स्टीकर्स (Stickers) ने चैटिंग (Chatting) का मज़ा तो बढ़ाया ही है, लेकिन कई बार इसमें यूजर्स (Users) को एक समस्या का भी सामना करना पड़ता है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक बिज़नेस की खबरें

जबरदस्त पावर बैकअप के साथ ओप्पो ने लांच किया एफ25 5 जी स्मार्ट फ़ोन, खत्म हुआ लो बैटरी का झंझट

जबरदस्त पावर बैकअप के साथ ओप्पो ने लांच किया एफ25 5 जी स्मार्ट फ़ोन, खत्म हुआ लो बैटरी का झंझट..

अग्रणी ग्लोबल स्मार्ट डिवाईसेज़ ब्रांड, ओप्पो ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन, ओप्पो एफ23 5जी के लॉन्च की ... ...