अगर आप को छिपकली देख के डर लगता है, तो उसको घर से भगाने का नुस्खा जान लीजिए
कॉन्सेप्ट फोटो


रिपोर्ट :- वैभव तिवारी , लखनऊ

हर इंसान को कई प्रकार के फोबिया यानी अजीब तरह के खौफ की बीमारी होती है, किसी को कुत्तों से डर लगता है, किसी को कॉकरोच से, और ज़्यादातर लोगों को छिपकली से फोबिया होता है, छिपकली के सामने आते ही मानो मन मे एक डर बैठ जाता है, की कहीं ये हमारे बदन पर न कूद जाए, तो क्या होगा। हालांकि आप को बता दे, इनको देख जितना डर लगता है ना, उतना ही आसान होता है इनको भगाना, आप को कोई खास पैसे खर्च कर के pest कंट्रोल कराने की भी ज़रूरत नही है, बस घर के रोज़ मर्रा के सामान से भी भाग जयगी छिपकली, और मारने की भी ज़रूरत नही पड़ेगी।

 छिपकली को भगाने के 3 ज़रूरी नुस्खे

1 - छिपकली को भगाने के लिए बस घर के कोनो पर काली मिर्च का पाउडर छिड़क दीजिए, बताते है कि छिपकलियों को काली मिर्च से एलर्जी होती है, जिस वजह से वह उस जगह नही टिक पाती जहां पर काली मिर्च का छिड़काव किया जाता है, हालांकि आप मिर्ची या लाल मिर्च का पाउडर भी इस्तेमाल कर सकते है।

2 - छिपकली को भगाने का सबसे सरल तरीका है ठंडा पानी, छिपकलियां ठंड में नही रह पाती है, ठंड में उनको पैरालिसिस होने का डर रहता है, इसलिए आप ने देखा होगा, की सर्दी के मौसम में छिपकली गायब हो जाती है।

3- अगर आप छिपकलियों को घर से भगाना चाहते है, तो बस घर मे पियाज के छिलके कोने कोने पर रख दीजिए, या फिर लहसुन के कलियों को उन जगह रख दें जहां से छिपकलियां आती है, बस आप का काम हो जाएगा।



अधिक जरा हटके की खबरें

पढ़े जरूर -आइबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी में जुटे लाखों उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट

पढ़े जरूर -आइबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी में जुटे लाखों उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट..

आइबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी में जुटे लाखों उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। ...