आईपीएल 2021 से पहले दिल्ली कैप्टिल्स के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। बताया जा रहा है कि ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद उन्हें सारे प्रोटोकॉल्स के तहत आइसोलेशन में भेजा गया है। अब उनका पहले मैच में खेलना संदिग्ध हो गया है।
बता दें ये पहला मैच दिल्ली को अपना मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ मुंबई में खेलना था लेकिन अब ये मैच खेलना उनके लिये संदिग्ध हो गया है। जानकारी देते हुए बता दे कि इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज नीतीश राणा भी पिछले महीने कोविड से संक्रमित हुए थे।
इससे पहले आईपीएल के 10 मुकाबले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने हैं। खबर है कि वानखेड़े के 8 ग्राउंड्स स्टाफ कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इस समय कोरोना के ज्यादातर मामले मुंबई और महाराष्ट्र से आ रहे हैं।