उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है। जानकर हैरानी होगी कि कोरोना की दूसरी लहर चार गुना तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में लोगों से सावधानी बरतने के लिए कहा जा रहा है। कई जगहों पर लॉकडाउन, नाइट कर्फ्यू लगाया जा रहा है।
तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले
ध्यान से पिछले साल के आंकड़ों पर 100 से 4 हजार तक पहुंचने पर 100 दिनों का वक्त लगा था लेकिन इस बार रिकार्ड तोड़ते हुए 30 दिनों में ही ये आंकड़ा पार हो गया है।
सख्त हो रही योगी सरकार
ऐसे में योगी सरकार ने गाइडलाइंस जारी करते हुए प्रतिबंध लगाना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि सार्वजनिक स्थलों और कार्यक्रमों में 100 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की अनुमति नहीं है। इन सभी गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही इस बार इसका असर पंचायत चुनाव में भी देखने को मिलेगा क्योंकि प्रचार-प्रसार के दौरान सभा में केवल पांच लोगों के जाने की इजाजत है।
जानकारी देते हुए बता दें कि सोमवार को 3999 नये संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं लखनऊ में आंकड़ा रोज हजार का पार कर रहा है।