कंगना के निशाने पर आईं किशवर, इस बात को लेकर सुनाई खरी खोटी
फोटो



आर्टिकल- वैभव तिवारी , लखनऊ

हम सभी जानते है, की कंगना रनौत किसी भी मुद्दे पर बोलने से पहले कोई भी झिझक नही रखती है, पर इस बार उन्होंने नही बल्कि किसी और ने उनसे पंगा लेने की सोची, लेकिन बेचारी खुद ही ट्रोल हो गयी, सोशल मीडिया पर ऐसे हज़ारों लोग है, जो कंगना के मज़ाक उड़ाने का एक बहाना ढूंढते है, पर ऐसे लाखों लोग भी है जो बिल्कुल भी उनकी थोड़ी सी भी बुराई बर्दाश्त नही कर पाते है। 

अभी हाल ही में Bigg बॉस season 9 और होने वाली माँ kishwer merchant ने कंगना को निशाना बनाते हुए, अपनी स्टोरी पर कंगना की एक वीडियो को शेयर करते हुए, उनसे सवाल कर लिया, जिसमे कंगना अपनी गाड़ी से उतर रहीं है,और उन्होंने मास्क नही पहना हुआ है

 इस पर kishwer merchant उनसे पूंछती है, "की मास्क कहाँ है मैडम" फिर उसके बाद, उन्होंने आग में घी डालने वाला काम किया, उन्होंने इस कमेंट के बाद एक वीडियो बना के शेयर किया, जिसमे वह ये सिखा रहीं है कि मास्क को कैसे पहना जाता है, बस इतना हुआ कि कंगना के hard core फैन्स को बुरा लग गया, और उन्होंने किश्वर से ही कर लिए सवाल।


 क्या कहा फैन्स ने गुस्से में

उनके ऐसा सवाल करने और मास्क पर वीडियो बनाने के कारण, कंगना के फैन्स ने उन्हें मैसेज कर के काफी खरी खोटी सुनाई, फैन्स ने बोला कि "कंगना ने 4 राष्ट्रीय पुरस्कार जीते है, आप ने कितने जीते, पहले जाओ, एक राष्ट्रीय पुरस्कार जीत के आओ, फिर बात करना" इस बात पर kishwer और ज़्यादा बुरा मान गयीं

उन्होंने एक दूसरी वीडियो बना के बोला, "की उनके फैन्स मुझे सिर्फ इसलिए मैसेज कर रहे है कि मैंने कंगना को मास्क पहनने के लिए बोला, अब इसमें राष्ट्रीय पुरस्कार की बात कहां से आ गयी," उसके बाद kishwer ने कहा, "की इसमे कोई दो राय नही है कि कंगना एक बेहतरीन अदाकारा है, और वो सारे अवार्ड्स वो deserve करती है, लेकिन बात यहां मास्क पहनने की है", उसके बाद kishwer बताती है, की कंगना के फैन्स ने उनपर कंगना को धमकाने का भी आरोप लगाया है, इस पर kishwer ने हस के कहा, "की उनको कौन धमका रहा है, और न ही उनको कोई धमका सकता है, मैं तो बस इतना पूछी की मास्क कहां है"।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक मनोरंजन की खबरें