छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले को लेकर एक लेखिका ने आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। इस मामले में पुलिस ने लेखिका को गिरफ्तार किया है, इतना ही नहीं महिला के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा भी दर्ज किया गया है।
हमले में शहीद हुए 22 जवानों को लेकर लेखिका ने फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी लिख दी और जवानों की शहादत पर सवाल उठाये। ये मुकदमा हाईकोर्ट के दो वकीलों ने दर्ज कराया है। लेखिका का नाम शिखा शर्मा बताया जा रहा है।
पोस्ट में उन्होंने कहा था, ‘अपनी ड्यूटी के दौरान काम करते हुए मरने वाले वेतनभोगी पेशेवरों को शहीद का दर्जा नहीं दिया जा सकता. इस तर्क से तो बिजली विभाग में काम करने वाले कर्मचारी की यदि बिजली के झटकों से मौत हो जाती है तो उसे भी शहीद का दर्जा मिलना चाहिए. मीडिया, लोगों की भावनाओं के साथ मत खेलो’.