देश और दुनिया में कोरोना तेजी से फैल रहा है। इस बीच राजधानी लखनऊ में भी आए दिन डरा देने वाले आंकड़ें सामने आ रहे हैं, जिसके मद्देनजर योगी सरकार ने फोकस वैक्सीनेशन शुरू करने जा रही है। ये विशेष रणनीति योगी सरकार की है।
जानकारी के मुताबिक 23 अप्रैल से एक विशेष अभियान चलाया जाएगा जिसमें कार्यस्थलों पर भी टीका अभियान चलाया जाएगा। साथ ही ये निर्देश भी जारी किये गये हैं किकिसी भी संस्थान में 45 साल या अधिक उम्र के 100 कर्मियों का होना अनिवार्य होगा।
सरकार ने जारी किये निर्देश
8 अप्रैल और 9 अप्रैल को 45 वर्ष से ऊपर के मीडियकर्मियों का वैक्सिनेशन उनके ऑफिस पर ही होगा.
45 साल से ऊपर प्रतिष्ठानों के संचालक, दुकानदारों का भी टीकाकरण होगा.
10 अप्रैल को 45 से ऊपर बैंक- इंश्योरेंस कर्मचारियों का टीकाकरण जाएगा
12 से 14 अप्रैल तक स्कूल-कॉलेजों के शिक्षकों का टीकाकरण होगा. 15-16 अप्रैल को ऑटो रिक्शा चालक का वैक्सीनेशन किया जाएगा
रिक्शा चालक, रेहड़ी दुकानदारों को लगेगा टीका. 20 अप्रैल को वकीलों का होगा टीकाकरण।
22-23 अप्रैल को प्राइवेट कर्मियों का टीकाकरण