योगी सरकार ने शुरू किया फोकस वैक्सीनेशन, कब और किसे लगाया जाएगा कोरोना टीका
कॉन्सेप्ट फोटो


देश और दुनिया में कोरोना तेजी से फैल रहा है। इस बीच राजधानी लखनऊ में भी आए दिन डरा देने वाले आंकड़ें सामने आ रहे हैं, जिसके मद्देनजर योगी सरकार ने फोकस वैक्सीनेशन शुरू करने जा रही है। ये विशेष रणनीति योगी सरकार की है।

जानकारी के मुताबिक 23 अप्रैल से एक विशेष अभियान चलाया जाएगा जिसमें कार्यस्थलों पर भी टीका अभियान चलाया जाएगा। साथ ही ये निर्देश भी जारी किये गये हैं किकिसी भी संस्थान में 45 साल या अधिक उम्र के 100 कर्मियों का होना अनिवार्य होगा।

सरकार ने जारी किये निर्देश

8 अप्रैल और 9 अप्रैल को 45 वर्ष से ऊपर के मीडियकर्मियों का वैक्सिनेशन उनके ऑफिस पर ही होगा. 

45 साल से ऊपर प्रतिष्ठानों के संचालक, दुकानदारों का भी टीकाकरण होगा. 

10 अप्रैल को 45 से ऊपर बैंक- इंश्योरेंस कर्मचारियों का टीकाकरण जाएगा


12 से 14 अप्रैल तक स्कूल-कॉलेजों के शिक्षकों का टीकाकरण होगा. 15-16 अप्रैल को ऑटो रिक्शा चालक का वैक्सीनेशन किया जाएगा

 रिक्शा चालक, रेहड़ी दुकानदारों को लगेगा टीका. 20 अप्रैल को वकीलों का होगा टीकाकरण। 

22-23 अप्रैल को प्राइवेट कर्मियों का टीकाकरण

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

 माफ‍िया अतीक अहमद को यूपी पुल‍िस पूछताछ के ल‍िए अहमदाबाद से प्रयागराज लाने की कर रही हैं तैयारी

माफ‍िया अतीक अहमद को यूपी पुल‍िस पूछताछ के ल‍िए अहमदाबाद से प्रयागराज लाने की कर रही हैं तैयारी..

यूपी पुलिस उमेश पाल हत्‍याकांड में मुख्‍य आरोप‍ित माफ‍िया अतीक अहमद से पूछताछ करने के ल‍िए साबरमती ... ...

लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुटी भाजपा, 18 उपाध्यक्ष,7 महामंत्रियों और 6 क्षेत्रों के अध्यक्षों के नामों का ऐलान

लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुटी भाजपा, 18 उपाध्यक्ष,7 महामंत्रियों और 6 क्षेत्रों के अध्यक्षों के नामों का ऐलान ..

भारतीय जनता पार्टी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुट गई है. पार्टी ने उत्तर ... ...