ब्लॉक होने के बाद भी व्हाट्सएप पर कर सकेंगे मैसेज, बस करें ये काम
कॉन्सेप्ट फोटो



अगर आपको किसी ने व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया है तो परेशान ना हो आज हम आपको एक बढ़िया और आसान तरीका बताने जा रहे है। इस तरीके से आप ब्लॉक होते हुए भी उस शख्स से बात कर सकते हैं।आज हम आपको यहां एक खास तरीका बताएंगे, जिसके जरिए आप उस यूजर को मैसेज कर सकेंगे, जिसने आपको ब्लॉक कर दिया है.

ऐसे करें मैसेज

-ब्लॉक करने वाले यूजर को मैसेज भेजने के लिए आपको अपने और उसके कॉमन दोस्त या परिवार के सदस्य की मदद लेनी होगी. तभी आप उस यूजर को मैसेज भेजकर अपनी बात रख सकेंगे. 

-इतना करने के बाद आपका मित्र या परिवार का सदस्य (कॉमन यूजर) एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाएगा. इस ग्रुप में आप होंगे, आपका कॉमन मित्र या परिवार का सदस्य होगा और वह भी होगा जिसने आपको ब्लॉक किया है. बता दें कि आपका मित्र ही उस यूजर को एड करेगा, जिसने आपको ब्लॉक किया था.


-इसके बाद आपका कॉमन मित्र या परिवार का सदस्य ग्रुप को छोड़ देगा. अब इस ग्रुप में आप और वो यूजर रह जाएंगे, जिसने आपको ब्लॉक किया है.

-अब आप इस ग्रुप में मैसेज भेजकर ब्लॉक करने वाले मित्र या परिवार के सदस्य से बात कर सकते हैं.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक बिज़नेस की खबरें

जबरदस्त पावर बैकअप के साथ ओप्पो ने लांच किया एफ25 5 जी स्मार्ट फ़ोन, खत्म हुआ लो बैटरी का झंझट

जबरदस्त पावर बैकअप के साथ ओप्पो ने लांच किया एफ25 5 जी स्मार्ट फ़ोन, खत्म हुआ लो बैटरी का झंझट..

अग्रणी ग्लोबल स्मार्ट डिवाईसेज़ ब्रांड, ओप्पो ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन, ओप्पो एफ23 5जी के लॉन्च की ... ...