नई दिल्ली : व्हाट्सप को टक्कर देने के लिए टेलीग्राम ने और बड़ा कदम उठाया है. इसके तहत टेलीग्राम अपने नए अपडेट में व्हाट्सप पर मिलने वाले वो सारे फीचर्स देने जा रहा है. टेलीग्राम आपको ग्रुप कॉल फीचर की सुविधा देता है जिसमे आप एक साथ 30 लोगों के साथ बात कर सकते हैं. यही भी बात करते समय कई तरह के एनिमेटेड बैकग्राउंड, मैसेज सेंड करते समय एनिमेटेड इमोजी भेज भी सकते हैं.
अपडेट टेलीग्राम में बॉट्स के लिए मेन्यू बटन दिया गया है. इसके जरिये आप टेलीग्राम के वीडियो कॉल में 30 लोगों को एक साथ जोड़ कर बात कर सकते हैं. वॉइस चैट्स के दौरान ऑडियो साफ करने के लिए नॉइस कम करने का फीचर दिया गया है.
ऐसे करें वीडियो कॉल
अपने स्मार्टफोन में टेलीग्राम ऐप ओपन करें.
– यहां आप किसी भी ग्रुप चैट विंडो पर जाएं और इसके हेडर पर टैप करें.
– इसके बाद आपको अब ग्रुप मेंबर्स और नोटिफिकेशन सेटिंग्स समेत अन्य डिटेल्स यहां देखने को मिल जाएगी.
– इसके बाद आप टॉप पर राइट कॉर्नर में बने तीन डॉट्स (…) पर टैप करें और ‘स्टार्ट वॉइस चैट’ ऑप्शन को सेलेक्ट कर लें.
– यहां पर आप अब एक नई पॉप-अप विंडो दिखाई देगी, जहां आप उन मेंबर्स को सेलेक्ट कर सकते हैं, जिन्हें आप ग्रुप कॉल में शामिल करना चाहते हैं.
-टेलीग्राम के ग्रुप कॉल में ‘Only admins can talk’ नाम से एक खास सुविधा मिलेगी. इस बॉक्स पर टिक करने के बाद सिर्फ कॉल करने वाला बोलेगा और जबकि अन्य मेंबर्स सुनेंगे और किसी के बोलने की आवाज इसमें नहीं सुनाई देगी।
-टैबलेट और डेस्कटॉप का इस्तेमाल करने वाले को वीडियो कॉल के दौरान अलग से सुविधा मिलती है. इस दौरान वे स्क्रीन स्प्लिट करके वीडियो ग्रिड और शामिल लोगों की लिस्ट देख सकते हैं. वहीं डेस्कटॉप यूजर्स अपनी पसंद के अनुसार स्क्रीन शेयर कर सकते हैं