India vs Sri Lanka Test 2022 : इस साल श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरू में पिंक बाल टेस्ट
फाइल फ़ोटो


भारतीय क्रिकेट बोर्ड इस साल श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरू में पिंक बाल टेस्ट यानी डे-नाइट टेस्ट की मेजबानी करने की योजना बना रहा है। बोर्ड श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का एक मैच बेंगलुरु में कराने का इच्छुक है। खिलाड़ियों के बबल-टू-बबल ट्रांसफर के मद्देनजर टेस्ट के बजाय तीन टी 20 आई के साथ दौरे की शुरुआत होने की संभावना है। सीरीज शुरू होने से पहले दोनों टीमें टी20 मैच खेलेंगी।

टाइम्स आफ इंडिया की रिपोप्ट के अनुसार यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि क्या बेंगलुरू में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का 100वां टेस्ट भी होगा। व्यस्त यात्रा में कटौती करने के लिए बोर्ड बेंगलुरु जाने से पहले धर्मशाला और मोहाली में सीरीज के अधिकांश मैच खेलने पर विचार कर रहा है। प्रारंभिक यात्रा कार्यक्रम के अनुसार मोहाली, धर्मशाला और लखनऊ में खेले जाने वाले तीन टी-20 मैचों से पहले बेंगलुरु और मोहाली को टेस्ट मैच आयोजित होने थे।
 
बीसीसीआइ के एक सूत्र ने कहा, दौरे की शुरुआत में पहले दो टी 20 मैच धर्मशाला में खेले जा सकते हैं। इसके बाद तीसरे टी 20 आई और पहले टेस्ट का आयोजन मोहाली में हो सकता है। लखनऊ एक टी 20 मैच की मेजबानी करने से चूक सकता है। मोहाली में पिंक बाल टेस्ट कराना मुश्किल है क्योंकि वहां ओस की बड़ी भूमिका होती है। हालांकि, बीसीसीआइ अभी भी देश में कोविड -19 स्थिति पर नजर रख रहा है। कार्यक्रम को लेकर जल्द ही अंतिम फैसला लिया जाएगा।

बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी के अनुसार श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने बीसीसीआF से टेस्ट मैचों के बजाय पहले टी20 सीरीज खेलने का अनुरोध किया है। श्रीलंका की टीम भारत आने से पहले आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी। ऐसे में उनके लिए एक ऐसी टीम दौरे पर भेजना सुविधाजनक होगा जो पहले से ही बबल में है।


अधिक खेल की खबरें