होटल में रोटी ठंडी देने पर किया था बवाल, पुलिस के सामने बर्तन धोते आए नजर
सांकेतिक तस्वीर


इंदौर : इंदौर में ठंडी रोटी परोसने के चलते चाकू की नोक पर बवाल करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया. फिर उनका जुलूस निकाला और बाद में उसी होटल ले जाकर वहां के जूठे बर्तन धुलवाए. इस दौरान पुलिस बदमाशों से दुकानदार मालिक से माफी मांगने को कहा.

बता दें कि इंदौर के खजराना में ये घटना 6 दिन पहले घटी थी जब ठंडी रोटी खिलाने पर होटल में हंगामा मचाने वाले बदमाशों को पुलिस ने ऐसा सबक सिखाया है. बता दें कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने होटल में उत्पाद मचाने वाले बदमाशों को पकड़ लिया है.

पुलिस ने बदमाशों को दबोचा
इस मामले में खजराना पुलिस ने होटल संचालक की शिकायत पर केस दर्ज किया था. TI दिनेश वर्मा ने बताया कि बदमाशों को सोमवार रात पकड़ लिया गया. उन्हें थाने से पैदल उसी होटल तक ले गए. यहां पर होटल की जूठी प्लेटें धुलवाने के साथ उनसे सफाई भी करवाई. उठक-बैठक लगवाते हुए बदमाशी नहीं करने की कसम खिलाई गई.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें

पीएम मोदी ने राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना, कहा-एक शहजादे ने देश को और दूसरे ने पूरे बिहार को समझा है अपनी जागीर

पीएम मोदी ने राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना, कहा-एक शहजादे ने देश को और दूसरे ने पूरे बिहार को समझा है अपनी जागीर..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के दरभंगा में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान ... ...