बारिश के कहर से कोलंबिया बेहाल, भूस्खलन से गई 14 जाने
कोलंबिया के परेरा बारिश का कहर जारी है.


बोगोटा : दक्षिण अमेरिकी महाद्वीप के उत्तर पश्चिम में स्थित कोलंबिया में भारी बारिश के चलते 14 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 35 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. यहां हो रही लगातार बारिश और भूस्खलन से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है.

आपको बता दें कि कोलंबिया के परेरा 
में बारिश का कहर जारी है. यहां के लोग लगातार हो रही बारिश से परेशान हैं. रीसरल्दा क्षेत्र में खबर है कि भूस्खलन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. परेरा के मेयर कार्लोस माया ने बताया कि भूस्खलन के कारण 14 लोगों की जान चली गयी है.

मेयर ने कहा कि क्षेत्र में अभी भी भूस्खलन का खतरा बना हुआ है. इसलिए उन्होंने आसपास के लोगों से सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा है. ऐसा इसलिए कहा गया है कि ताकि किसी को किसी तरह का नुकसान न होने पाए.भूस्खलन के कारण अधिकांश लकड़ी के बने घर प्रभावित हुए हैं. बचाव दलों ने 60 से अधिक घरों को खाली करा लिया है. बचाव अभियान भी जारी है.

कोलंबिया के राष्ट्रपति इवान डुके ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए भूस्खलन जारी रहने के कारण सावधानी बरतने को कहा है. लगातार मूसलाधार बारिश के कारण भूस्खलन से परेरा में कई घरों पर चट्टानें गिर गयी.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक विदेश की खबरें

गाजा में सीजफायर और बंधकों की रिहाई को लेकर इजरायली मंत्रियों के बीच मतभेद, वित्त मंत्री ने कहा- ये शर्मनाक सरेंडर होगा!

गाजा में सीजफायर और बंधकों की रिहाई को लेकर इजरायली मंत्रियों के बीच मतभेद, वित्त मंत्री ने कहा- ये शर्मनाक सरेंडर होगा!..

गाजा संकट के हल के लिए सऊदी अरब और मिस्र में बातचीत का दौर जारी है. इस ... ...