लखीमपुर हिंसा मामला : अजय मिश्रा के बेटे आशीष को मिली हाई कोर्ट से जमानत
आशीष मिश्रा


इलाहाबाद : लखीमपुर खीरी हिंसा मामले के मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को बड़ी राहत मिली है. बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने आशीष मिश्रा को जमानत दे दी है. जिसके बाद शुक्रवार (11 फरवरी) को आशीष मिश्रा जेल से बाहर आ सकते हैं.

बता दें कि पिछले महीने एसआईटी ने अपनी जांच में लखीमपुर हिंसा केस में 5000 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में प्रस्तुत की थी. एसआईटी ने चार्जशीट में आशीष मिश्रा को आरोपी बताया था. एसआईटी ने इस मामले में एक नाम अजय मिश्रा टेनी के रिश्तेदार वीरेंद्र शुक्ला का भी जोड़ा था जो लखीमपुर के पलिया का ब्लॉक प्रमुख है.

3 अक्टूबर 2021 को क्या हुआ था?
आपको बताते चले 3 अक्टूबर 2021 को लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया में किसानों के प्रदर्शन के दौरान फैली हिंसा में 4 किसानों समेत 8 लोगों की मौत हो गई थी. मामले की जांच के लिए SIT का  गठन किया गया और आरोपी आशीष मिश्रा उर्फ मोनू समेत 13 अन्य आरोपियों की पहचान की थी और उन्हें गिरफ्तार किया था. 


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें