यूपी चुनाव : चौथे चरण में नौ जिलों की 59 सीटों पर 61.65 प्रतिशत मतदान
फाइल फ़ोटो


लखनऊ :यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान बुधवार को संपन्न हो गया। इस बार नौ जिलों की 59 सीटों पर 61.65 फीसदी वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। लखनऊ में 61 फीसदी मतदान हुआ। यह अब तक का सबसे अधिक मत प्रतिशत है। इसके साथ ही 624 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया।

सबसे ज्यादा मतदान पीलीभीत में 67.16% हुआ। सबसे कम उन्नाव में 57.73% मतदान हुआ। पीलीभीत की बरखेरा सीट पर सर्वाधिक 69.39% लोगों ने मतदान किया। सीतापुर सीट पर सबसे कम 52.60% ने मतदान किया। चौथे चरण में आदर्श चुनाव संहिता के उल्लंघन की कुल 362 शिकायतें मिलीं। इनमें 71 शिकायतें सही मिलने पर कार्रवाई की गई। इसके अलावा 64 बैलट यूनिट और कंट्रोल यूनिट में शिकायत मिलने के बाद उसे बदला गया। मतदान के दौरान 313 वीवीपैट में खराबी आई, जिसे बदला गया।

चौथे चरण के मतदान के साथ ही यूपी विधानसभा चुनाव ने आधे से अधिक सफर पूरा कर लिया। अब तक 231 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अगले 12 दिनों में बाकी तीन चरणों में बची 172 सीटों का चुनाव भी संपन्न हो जाएगा। अब तक के चार चरणों की बात करें तो पहले चरण में 62.83 प्रतिशत, दूसरे चरण में 65.11 प्रतिशत और तीसरे चरण में 62.49 प्रतिशत मतदान हुआ था।


लखीमपुर खीरी के कादीपुर सानी बूथ पर किसी उपद्रवी ने  ईवीएम पर फेविक्विक डाल दिया गया। इससे एक बटन ने काम करना बंद कर दिया। शिकायत के बाद ईवीएम को बदला गया। पीठासीन अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने पवन पासी और साबिर पर मुकदमा दर्ज कर साबिर को गिरफ्तार कर लिया है।


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें