टीम इंडिया को मिला सहवाग जैसा ओपनर बल्लेबाज, घातक बल्लेबाजी के लिए है मशहूर
टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग


नई दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अपनी बल्लेबाजी के लिए मशहूर थे. अपनी घातक बल्लेबाजी की बदौलत वीरेंद्र सहवाग ने कई मैच जिताये हैं. किसी भी टीम के लिए ओपनर बल्लेबाज पर बड़ी जिम्मेदारी होती है वो इसलिए ताकि वह टीम के लिए बड़ा स्कोर की ओर ले जा सके.

टीम इंडिया को मिला ये विस्फोटक ओपनर
इसी तरह अब जब टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा को मिली है तो वह अब नए-नए प्लेयर्स को टीम मौका दे रहे हैं जो अपनी टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा स्कोर कर सके और उसकी प्रतिभा का आकलन किया जा सके. उन्होंने ईशान किशन को अपनी कप्तानी में पहली बार टीम इंडिया की ओपनिंग करने के लिए उतारा था और ये दांव बिल्कुल हिट साबित हुआ.

श्रीलंका के खिलाफ आतिशी पारी
ईशान किशन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 56 गेंदों में 89 रन बनाकर सभी को अपनी बल्लेबाजी का दीवाना बना लिया, उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और तीन छक्के लगाए. ईशान किशन ने जमकर श्रीलंका के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाईं. उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक खेल की खबरें