चीन में फिर लौटा कोरोना वायरस, इन दो शहरों में लगाया गया लॉकडाउन
सांकेतिक तस्वीर


बीजिंग : चीन में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. जिसको देखते हुए दो  बड़े शहरों शेनझेन और शंघाई में सख्त कोरोना प्रतिबंधों को लागू किया गया है. गौरतलब है देश में कोरोना वायरस के नए मामले तेजी से बढ़े हैं. जिसके बाद चीन के प्रमुख शहरों में लॉकडाउन लगाना पड़ा है.

कोरोना के केस बढ़ने पर चीन अलर्ट
बता दें कि चीन में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के बाद यहां लोगों का एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है और लापरवाही के लिए कई वरिष्ठ अधिकारियों को भी बर्खास्त कर दिया गया है.

एक हफ्ते के लॉकडाउन का ऐलान
बता दें कि शेनझेन शहर में एक हफ्ते का लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. गैर जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को घर पर रहने की सलाह दी गई है. इसके अलावा वयस्कों को पीसीआर टेस्ट कराने के लिए कहा गया है. वहीं शंघाई में आंशिक लॉकडाउन की घोषणा की गई है.

प्रशासन की लोगों से अपील
चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन के मुताबिक, रविवार को चीन में कोरोना के नए 3,122 मामले सामने आए. वहीं शनिवार को 1,524 केस दर्ज किए गए थे. नए मामलों बढ़ता देख प्रशासन ने लोगों से फेस मास्क लगाने और बार-बार अपने हाथों को धोने की अपील की गई है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक विदेश की खबरें