MI vs DC : मुंबई इंडियंस की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, रोहित-ईशान कर रहे तूफानी बल्लेबाजी
बल्लेबाजी करते ईशान किशन और रोहित शर्मा


नई दिल्ली : आईपीएल सीजन 15 का दूसरा मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुंबई की टीम ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करती हुई दिखाई दे रही है. गौरतलब है कि मुंबई के लिये रोहित शर्मा कप्तानी कर रहे हैं. वहीं, दिल्ली की कप्तानी ऋषभ पंत निभा रहे हैं.

बता दें कि आज खेले जा रहे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीता था और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम में अब तक 8 टी-20 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इन 8 मुकाबलों में सेकेण्ड बैटिंग करने वाली टीम 6 बार मैच जीत चुकी है. वहीं दो बार पहले भी बल्लेबाजी करने वाली टीम जीत चुकी है.


MI की दमदार शुरुआत
मुंबई इंडियंस ने अपने पहले ही मैच में दमदार शुरुआत की है. मुंबई के लिए रोहित शर्मा और ईशान किशन ओपन करने उतरे और चौके-छक्कों की छड़ी लगा दी. दोनों बल्लेबाजों ने पावरप्ले में 53 रन जोड़े है.

दोनों टीम की प्लेइंग XI:
MI: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, टाइमल मिल्स, जसप्रीत बुमराह, बासिल थम्पी.

DC: पृथ्वी शॉ, टिम सीफर्ट, मनदीप सिंह, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद, कुलदीप यादव, कमलेश नागरकोटी.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक खेल की खबरें