corona update : देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,033 नए केस
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली : देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में थोड़ी कमी आई है। पिछले 24 घंटे के दौरान गुरुवार सुबह आठ बजे तक कोरोना संक्रमित 1,033 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वालों की संख्या 1,222 रही। कोरोना संक्रमित 43 मरीजों की मौत हो गई।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4 करोड़, 24 लाख, 98 हजार, 789 हो गई है, जबकि रिकवरी दर बढ़कर 98.76 प्रतिशत हो गया है। फिलहाल देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 11 हजार, 639 है। दैनिक संक्रमण दर 0.21 प्रतिशत है।

आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटे में 04 लाख, 82 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए। उल्लेखनीय है कि अब तक कुल 79 करोड़, 25 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।

देश में अब तक 185.20 करोड़ से ज्यादा लगे कोरोना रोधी टीके
गुरुवार सुबह 8 बजे तक 185 करोड़ 20 लाख से ज्यादा कोरोना रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 15 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को कोरोना रोधी टीके की अब तक कुल 186. 36 करोड़ खुराक निःशुल्क उपलब्ध कराई जा चुकी है।


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें

दिल्ली में अभी नहीं होंगे MCD के मेयर चुनाव? एलजी बोले-मौजूदा मेयर और डिप्टी मेयर को अगले चुनाव तक पद पर बने रहेंगे

दिल्ली में अभी नहीं होंगे MCD के मेयर चुनाव? एलजी बोले-मौजूदा मेयर और डिप्टी मेयर को अगले चुनाव तक पद पर बने रहेंगे ..

उप-राज्यपाल सक्सेना ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक कार्यालय पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति ... ...