Petrol-diesel prices Today : 26वें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं, जाने अपने यहां ताजा रेट
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली : तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार को पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी कर दी है इसके तहत लगातार 26वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. गौरतलब है अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 106 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गयी है. हालांकि, घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार स्थिर रहे.


इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक आज जारी नई कीमतों के बाद दिल्ली में पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 115.12 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल का भाव 99.83 रुपये प्रति लीटर है. इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल 110.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 100.94 रुपये प्रति लीटर है.

उल्लेखनीय है कि रूस-यूक्रेन जंग के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन ब्रेंड क्रूड 106.10 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है, जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड 103.65 डॉलर प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा है.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक बिज़नेस की खबरें