Petrol Diesel Price Today : तेल कंपनियों ने जारी किये ताजा रेट, देखें अपने यहां का भाव
प्रतीकात्मक तस्वीर


नई दिल्ली : तेल कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल-डीजल का ताजा रेट जारी कर दिया है.  आज 29वें दिन दोनों ईंधनों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पेट्रोल-डीजल के दाम में आखिरी बार 6 अप्रैल को वृद्धि हुई थी. गौरतलब है की यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध के बीच कच्चे तेल के दाम आसमान छू रहे हैं.

इन प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

मुंबई
पेट्रोल- 120.51 रुपये प्रति लीटर
डीजल-104.77 रुपये प्रति लीटर

दिल्ली
पेट्रोल-105.41 रुपये प्रति लीटर
डीजल-96.67 रुपये प्रति लीटर

लखनऊ
पेट्रोल के दाम- 104.25 रुपये प्रति लीटर
डीजल के दाम- 96.83 रुपये प्रति लीटर

नोएडा
पेट्रोल-105.43 रुपये प्रति लीटर
डीजल- 96.99 रुपये प्रति लीटर

रोज सुबह तय होती हैं कीमतें
ईंधन की कीमतें प्रतिदिन सुबह 6 बजे बदलती हैं. दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं. इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं.

SMS के जरिए जानें पेट्रोल-डीज़ल का भाव
आप घर बैठे SMS के जरिए अपने नज़दीकी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीज़ल का ताजा भाव जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्‍टमर अपने मोबाइल से RSP के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजेंगे. मैसेज भेजने के बाद आपको पेट्रोल और डीज़ल का ताजा भाव भेज दिया जाएगा.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक बिज़नेस की खबरें