कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पाई गई कोरोना पॉजिटिव, मुलाकात करने वाले कई नेता संक्रमित
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी


नई दिल्ली : कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना पॉजिटिव हो गई है. पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने खुद इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा सोनिया गांधी को हल्का बुखार के साथ कोरोना के कुछ लक्षण मिले हैं. जिसके बाद उन्होंने अपने आपको आइसोलेट कर लिया है. 

रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी पिछले एक सप्ताह में बहुत सारे नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलीं हैं, जिनमें कई साथी कोविड पॉजिटिव पाए गए. कल शाम से कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी को थोड़ा बुखार और कोविड के लक्षण दिखे. आज टेस्ट कराने पर उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

देश में एक बार फिर बढ़े कोरोना के मामले
उधर, भारत में एक बार फिर कोरोना के नए मामलों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. गुरुवार को बीते 24 घंटे में देश में 3,712 नए मामले सामने आए हैं, जबकि बुधवार को यह आंकड़ा 2,745 था. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गई. 

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें

तेलंगाना में विपक्ष पर पीएम मोदी करारा प्रहार, बोले-तीसरे चरण के बाद कांग्रेस का तीसरा फ्यूज  भी उड़ा

तेलंगाना में विपक्ष पर पीएम मोदी करारा प्रहार, बोले-तीसरे चरण के बाद कांग्रेस का तीसरा फ्यूज भी उड़ा..

लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी बुधवार को तेलंगाना के करीमनगर में एक ... ...