सोनिया गांधी के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा हुई कोरोना संक्रमित, खुद ट्वीट कर दी जानकारी
प्रियंका गांधी वाड्रा


नई दिल्ली : कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा कोरोना संक्रमित हो गई है. इस बारे में खुद उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी है. प्रियंका ने ट्वीट करते हुए लिखा कोरोना के हल्के लक्षण दिखने के बाद मैंने खुद का परीक्षण कराया है. जिसके बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मैंने अपने आपको होम क्वारंटाइन कर लिया है. साथ ही मैं उन लोगों से भी अनुरोध करूंगी जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वे सभी आवश्यक सावधानी बरतें.

बता दें कि इससे पहले गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना संक्रमित हुई थी. पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने खुद इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा सोनिया गांधी को हल्का बुखार के साथ कोरोना के कुछ लक्षण मिले हैं. जिसके बाद उन्होंने अपने आपको आइसोलेट कर लिया है और डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है.

प्रियंका गांधी ने मां सोनिया गांधी के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी होने के बाद बुधवार को लखनऊ यात्रा में कटौती कर दिल्ली वापस लौट आई थीं. दिल्ली पहुंचने के बाद प्रियंका ने मां सोनिया गांधी से आवास पर मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. जिसके बाद शुक्रवार (आज)  वह भी कोरोना संक्रमित हो गई है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें

दिल्ली में अभी नहीं होंगे MCD के मेयर चुनाव? एलजी बोले-मौजूदा मेयर और डिप्टी मेयर को अगले चुनाव तक पद पर बने रहेंगे

दिल्ली में अभी नहीं होंगे MCD के मेयर चुनाव? एलजी बोले-मौजूदा मेयर और डिप्टी मेयर को अगले चुनाव तक पद पर बने रहेंगे ..

उप-राज्यपाल सक्सेना ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक कार्यालय पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति ... ...