यूपी सरकार मरीजों से लेगी फीडबैक, 'स्वास्थ्य आपका संकल्प सरकार का' अभियान शुरू
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक


लखनऊ :  उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘स्वास्थ्य आपका संकल्प सरकार का’ अभियान की शुरुआत की है. उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बुधवार को लोकभवन के मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये इस बारे में जानकारी दी है. इस अभियान से सभी अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों में आने वाले मरीजों के नंबर एकत्र करवाए जा रहे हैं. इसके तहत मरीजों से बात करके फीडबैक लिया जाएगा. उसके आधार पर चिकित्सा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाएगा.

उपमुख्यमंत्री पाठक ने कहा कि इस दौरान हम हर दिन किन्हीं 10 लोगों से बात करेंगे. मरीज या उसके परिजन से बात करके अस्पताल की व्यवस्था और उसकी संतुष्टि जानेंगे. इसके आधार पर अस्पताल और डॉक्टर को प्रोत्साहित किया जाएगा. लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. उपमुख्यमंत्री पाठक ने मरीजों से बात की है. प्रेस वार्ता के दौरान उपमुख्यमंत्री का फोन पर मरीजों से बात करते हुए वीडियो भी दिखाया गया.

चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री पाठक ने कहा कि पूरे प्रदेश के लोगों के स्वास्थ्य की चिंता हमारी सरकार कर रही है. सभी को चिकित्सा व्यवस्था मिले, यह हमारी जिम्मेदारी है. हम मरीजों से बात कर रहे हैं. उनके स्वस्थ्य की चिंता कर रहे हैं. दवाओं की व्यवस्था भी मजबूत की जा रही है. दवाओं की एक्सपायरी के मामले की जांच चल रही है. उसकी जांच पूरी होते ही हम आगे बढ़ेंगे.

उन्होंने कोविड को लेकर लोगों को सचेत रहने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाएं. कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें. ताकि कोविड को एक बार फिर उप्र में समाप्त किया जा सके. कोविड के मामले कुछ बढ़ रहे हैं. विशेषज्ञयों की टीम उसका अध्ययन कर रही है. जल्द ही हम कोविड के लिए प्रोटोकॉल जारी करेंगे.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें