चीन के हवाई क्षेत्र में घुसे अमेरिकी पायलट, दी चेतावनी, कहा चले जाओ, मिला मुंह बंद करने वाला जवाब
File Photo


नई दिल्ली : चीन और ताइवान के तनातनी के बीच 2 अमेरिका सैन्य हेलिकॉप्टरों ने चीन के हवाई क्षेत्र में घुसने की कोशिश की है. दरअसल, ताइवान के एक रेडियो प्रसारण के जरिये इस बात की जानकारी हुई है. इस दौरान चीनी एयरफोर्स के सैनिक लगातार अमेरिकी सैन्य विमान के पायलट को चेतावनी देते हुए वहां से पीछे हटने को कह रहे थे, जबकि अमेरिका के पायलट काफी देर तक उस क्षेत्र में सक्रिय रहे.


चीनी एयरफोर्स को अमेरिकी पायलटों का जवाब
'ताइवान न्यूज़' में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक एक अमेरिकी सैन्य विमान सुबह 8:14 बजे ताइवान जलडमरूमध्य से उड़ान भरकर चीन के पूर्वी तट के पास पहुंचा था. चीनी सेना की नजर जैसे ही अमेरिकी सेना के हेलिकॉप्टरों पर पड़ी चीनी सैनिक अंग्रेजी में वार्निंग देते हुए कहा कि कि ‘मैं चीनी वायु सेना हूं और आप हमारे हवाई क्षेत्र के पास आ रहे हैं इसलिए तुरंत चले जाओ नहीं तो मैं तुमको रोकूंगा.'

कुछ देर बाद अमेरिकी पायलट ने चीनी सेना को ऐसा जवाब दिया की उनकी बोलती बंद हो गई है. दरअसल अमेरिकी पायलट ने कहा, 'मैं एक संयुक्त राज्य अमेरिका का सैन्य विमान हूं, जो अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में वैध सैन्य गतिविधियों का संचालन कर रहा है और अंतरराष्ट्रीय कानून द्वारा गारंटी के अनुसार इन अधिकारों का प्रयोग कर रहा हूं. मैं सभी राज्यों के अधिकारों और कर्तव्यों के संबंध में काम कर रहा हूं.’

काफी देर तक चीनी एयरफोर्स के पायलट अपना मैसेज दोहराते रहे ‘यह चीनी पीएलए वायु सेना है, आपने चीन के क्षेत्रीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश किया है और यह चीन की संप्रभुता पर गंभीर उल्लंघन है इसलिए तुरंत चले जाओ.'



(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक विदेश की खबरें