कच्चा तेल सस्ता, फिर भी सस्ता नहीं हो रहा पेट्रोल-डीजल, जाने क्यों ?
File photo


नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में गिरावट बाद भी पेट्र्रोल -डीजल के दाम स्थिर हैं. कच्चा तेल में कटौती के बावजूद भारत की ऑयल मार्केटिग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में किसी तरह की कटौती नहीं की है.

इसके बाद IOCL के ताजा अपडेट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली मेंआज पेट्रोल 96.72 रुपये जबकि डीजल का भाव 89.62 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है. वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

इसके अलावा देश की आर्थिक राजधानी पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल-डीजल सबसे सस्ता बिक रहा है. यहां पेट्रोल की कीमत 84.10 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 79.74 रुपये प्रति लीटर है. चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. इससे पहले 22 मई को केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर लगने वाली एक्साइड ड्यूटी में कटौती की थी.

प्रतिदिन अपडेट होती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें
बता दें कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को  RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक बिज़नेस की खबरें