भारी बारिश के बीच बाराबंकी में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
बाराबंकी में प्रदेश सरकार के एक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग


लखनऊ  : उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बीते कुछ दिनों से जोरदार बारिश हो रही है. इसी बीच भारी बारिश के चलते बाराबंकी में प्रदेश सरकार के एक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है. हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग रिजर्व पुलिस लाइन में कराई गई. लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर में इंजीनियर और पायलट सवार थे.

बता दें कि हेलीकॉप्टर की लैंडिंग से पहले अधिकारियों की परमिशन अभाव में वह हवा काफी देर तक शहर के चक्कर काटता रहा. जिससे शहरवासियों में हलचल देखने को मिलीआसमान में एकदम नीचे चक्कर लगा रहे हेलीकॉप्टर की लोगों ने खूब तस्वीरें भी खींची आर आई पुलिस लाइन सुभाष मिश्रा ने बताया कि जैसे ही हेलीकॉप्टर से संपर्क हुआ प्रशासन ने उसके उतरने की अनुमति दे दी. 

पुलिस लाइन में सकुशल हेलीकॉप्टर को उतारा गया है इस पर पायलट के अलावा एक इंजीनियर मौजूद हैं. सभी सकुशल हैं. हेलीकॉप्टर भी सुरक्षित उतारा गया है. जिसकी सुरक्षा के प्रबंध कर दिए गए हैं.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें