एससीओ सम्मेलन में अपने यार पाक से मिला चीन
शी ने शुक्रवार को उज्बेकिस्तान के समरकंद शहर में 22वें शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के राष्ट्राध्यक्षों के शिखर सम्मेलन से इतर शरीफ से मुलाकात की।


नई दिल्ली:-राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से शंघाई पाकिस्तान में अपने नागरिकों को "ठोस सुरक्षा" प्रदान करने का आग्रह किया है और साथ ही उनसे देश में चीनी व्यवसायों के "वैध अधिकारों" की रक्षा के लिए आश्वासन भी माँगा है।

शी ने शुक्रवार को उज्बेकिस्तान के समरकंद शहर में 22वें शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के राष्ट्राध्यक्षों के शिखर सम्मेलन से इतर शरीफ से मुलाकात की।

चीनी विदेश मंत्रालय द्वारा यहां जारी बैठक के एक रीडआउट के अनुसार शी ने शरीफ से कहा, "चीन को उम्मीद है कि पाकिस्तान,पाकिस्तान में चीनी नागरिकों और संस्थानों की सुरक्षा के साथ-साथ चीनी व्यवसायों के वैध अधिकारों और हितों के लिए ठोस सुरक्षा प्रदान करेगा।"

शी ने यह अनुरोध इस साल अप्रैल में कराची विश्वविद्यालय के कन्फ्यूशियस संस्थान के बाहर हुए एक आतंकवादी हमले को लेकर किया, वस्तुतः उस हमले में  तीन चीनी शिक्षक और एक पाकिस्तानी ड्राइवर की मौत हो गई थी।

इस हमले की पूरी ज़िम्मेदारी अलगाववादी बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने ली थी।

जुलाई, 2021 में, उत्तरी पाकिस्तान में एक निर्माणाधीन बांध की तरफ श्रमिकों को ले जा रही एक बस के अंदर विस्फोट हुआ था जिसमें नौ चीनी नागरिकों सहित 13 लोगों की मौत हो गई थी।


अधिक विदेश की खबरें

कंफर्म : रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द करेंगे भारत का दौरा, यूक्रेन से जंग के बाद पहला दौरा  

कंफर्म : रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द करेंगे भारत का दौरा, यूक्रेन से जंग के बाद पहला दौरा  ..

रूस ने गुरुवार को कहा है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द ही भारत का दौरा करेंगे. पिछले ... ...

कनाडा में भारतीय मूल के सांसद चंद्रा आर्य के चुनाव लड़ने पर रोक, बिना बताए भारत दौरे और PM मोदी से मिलने पर विरोध 

कनाडा में भारतीय मूल के सांसद चंद्रा आर्य के चुनाव लड़ने पर रोक, बिना बताए भारत दौरे और PM मोदी से मिलने पर विरोध ..

कनाडा की लिबरल पार्टी ने भारतीय मूल के सांसद चंद्रा आर्य पर रोक लगा दी है. पार्टी ... ...