पीएम मोदी ने महिलाओं के सेल्फ हेल्प ग्रुप के तहत किया संवाद, बोले-नए भारत में महिला शक्ति का दिखा परचम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी


नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज (17 सितंबर को) जन्मदिन है. अपने जन्मदिन के खास मौके पर प्रधानमंत्री मोदी मध्य प्रदेश के श्योपुर में महिलाओं के सेल्फ हेल्प ग्रुप से संवाद किया. उन्होंने महिलाओं से संवाद करते हुए कहा कि नए भारत में महिला शक्ति का परचम दिखा. देश के विकास में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है. इससे पहले पीएम मोदी कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से आए चीतों को भी छोड़ा और चीता प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया.

पीएम मोदी ने मां के लिए कही ये बात
अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि अपने जन्मदिन पर अक्सर मेरा प्रयास रहता है कि मैं मेरी मां के पास जाऊं, उनके चरण छूकर आशीर्वाद लूं. लेकिन आज मैं मां के पास नहीं जा सका, लेकिन मध्य प्रदेश के आदिवासी अंचल की, अन्य समाज की, गांव-गांव में मेहनत करने वाली लाखों माताएं आज मुझे यहां आशीर्वाद दे रही हैं. ये खूबसूरत दृष्य आज जब मेरी मां देखेंगी तो जरूर संतोष होगा कि भले बेटा आज यहां नहीं गया, लेकिन लाखों माताओं ने आशीर्वाद दिया है. मेरी मां को आज और ज्यादा प्रसन्नता होगी.

75 साल बाद चीता भारत लौटा 
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विश्वकर्मा जयंती पर स्वयं सहायता समूहों का इतना बड़ा सम्मेलन, अपने आप में बहुत विशेष है. मैं आप सभी को, सभी देशवासियों को विश्वकर्मा पूजा की भी शुभकामनाएं देता हूं. मुझे आज इस बात की भी खुशी है कि भारत की धरती पर अब 75 साल बाद चीता फिर से लौट आया है. अब से कुछ देर पहले मुझे कूनो नेशनल पार्क में चीतों को छोड़ने का सौभाग्य मिला.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें

दिल्ली में अभी नहीं होंगे MCD के मेयर चुनाव? एलजी बोले-मौजूदा मेयर और डिप्टी मेयर को अगले चुनाव तक पद पर बने रहेंगे

दिल्ली में अभी नहीं होंगे MCD के मेयर चुनाव? एलजी बोले-मौजूदा मेयर और डिप्टी मेयर को अगले चुनाव तक पद पर बने रहेंगे ..

उप-राज्यपाल सक्सेना ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक कार्यालय पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति ... ...