8-8 ओवर के दूसरे टी 20 मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया
कप्तान रोहित शर्मा


नागपुर : भारत ने सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया है. बारिश से प्रभावित होने के कारण मुकबला देरी से शुरू हुआ था. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 8-8 ओवर के बीच खेला गया है. मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर 5 विकेट  के नुकसान पर 91 रन बना सकी, जबकि लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी टीम इंडिया ने 4 गेंद शेष रहते 92 रन बनाकर मैच जीत लिया.

गौरतलब है 3 टी20 मैचों की सीरीज में भारत ने 1-1 की बराबरी कर ली है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को मैन ऑफ दि मैच घोषित किया गया है. शुक्रवार को नागपुर में ग्राउंड गीला होने के चलते मैच देर से शुरू हुआ और साथ ही मैच के ओवरों को 20 से घटाकर 8 कर दिया गया.

दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान एरोन फिंच ने शानदार पारी खेली. उन्होंने सिर्फ 15 बॉल पर 31 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और एक छक्का जड़ा. मेथ्यू बेड ने 20 गेंदों पर 43 रन बनाए. भारतीय गेंदबाज अक्षर पटेल को दो और जसप्रीत बुमराह को एक विकेट मिला. इस मैच  में टीम इंडिया  की फील्डिंग शानदार रही है.

आस्ट्रेलिया से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत बहुत अच्छी नहीं रही. भारत ने पांचवें ओवर में लगातार दो गेंदों पर विराट कोहली और सूर्यकुमार के विकेट गंवा दिए. एडम जांपा ने इस ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर विराट और सूर्यकुमार को आउट किया. विराट 11 रन बनाकर और सूर्यकुमार बिना खाता खोल आउट हो गए. कप्तान रोहित शर्मा की 20 गेंदों पर 46 रन की आतिशी पारी और दिनेश कार्तिक के दो गेंदों पर 10 रन की बदौलत भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा मैच जीत लिया.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक खेल की खबरें