टी-20 वर्ल्ड कप : सिडनी में भेदभाव टीम इंडिया को दिया गया ठंडा खाना, प्रैक्टिस के लिए 42 KM दूर मिला ग्राउंड
टीम इंडिया


सिडनी : भारत और नीदरलैंड के बीच होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप मैच से पहले विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल टीम इंडिया ने उन्हें मिलने वाली सहूलियतों को लेकर नाराजगी व्यक्त की है. मुकाबले से पहले टीम सिडनी पहुंच चुकी है.

बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक टीम इंडिया को प्रैक्टिस सेशन के दौरान ठंडा और बेकार खाना परोसा गया. उन्हें सिर्फ सैंडविच दिया गया. टीम ने आईसीसी को बताया कि सिडनी में प्रैक्टिस सेशन के बाद दिया गया खाना ठंडा और बेकार था.

बताया जा रहा है कि टीम इंडिया ने प्रैक्टिस भी नहीं की. क्योंकि उन्हें प्रैक्टिस के लिए जो लोकेशन दी गई थी, वह उनके होटल से 42 किलोमीटर दूर थी. दरअसल, टीम इंडिया को ब्लैकटाउन (सिडनी के उपनगर) में प्रैक्टिस की जगह दी गई थी. इस जगह की दूरी उस होटल से 42 किलोमीटर दूर है, जहां टीम इंडिया ठहरी हुई है.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें