बीजिंग : दुनियाभर में फैले कोरोना के मामलों में अब बेशक कमी आई है, लेकिन चीन में अभी भी कोरोना के नए मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है. करीब चार साल होने वाले हैं. जब चीन से कोरोना का प्रसार शुरू हुआ था और दुनियाभर के देशों में इसका बुरा असर पड़ा था. अमेरिका और भारत में कोरोना से लाखों लोग जान तक गंवा चुके हैं.
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के आंकड़ों के अनुसार देश में हर दिन कोरोना के नए मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. पिछले 24 घंटों में 32,943 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं. चीन में कल के मुकाबले कोरोना के नए मरीजों में 1200 से ज्यादा का इजाफा हुआ है. गुरुवार को चीन में कोरोना के 31,656 नए मरीज सामने आए थे.
इसके मद्देनजर देश में प्रतिबंध बढ़ा दिए गए हैं. बीजिंग में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. बाहर से आने वाले लोगों को अब तीन दिन पुरानी कोरोना रिपोर्ट दिखानी पड़ेगी. गुआंगझोऊ के बैयून में तो सरकार ने लॉकडाउन लगा दिया है.