संत कबीर नगर से लापता दो बालकों को पुलिस ने डुमरियागंज से किया बरामद
डुमरियागंज थाने पर प्रेस वार्ता कर सीओ ने दी जानकारी


सिद्धार्थनगर : जिले के डुमरियागंज थाने की पुलिस ने मंगलवार को सराहनीय कार्य करते हुए संत कबीर नगर जनपद से गुमशुदा दो बच्चो को पुलिस ने बरामदकर कर उनके माँ बाप को  सुपुर्द कर दिया। यह जानकारी पुलिस क्षेत्राधिकारी राणा महेंद्र प्रताप सिंह ने डुमरियागंज थाने पर आयोजित पत्रकार वार्ता के जरिए दीl पुलिस के मुताबिक पुलिस द्वारा बरामद दोनों बच्चे संतकबीरनगर ज़िले के दुधारा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं जिनका नाम 13  तौफीक 13 वर्षीय व  नासिर 12  वर्षीय हैl पुलिस ने या बरामदगी डुमरियागंज थानाध्यक्ष देवनंदन उपाध्याय और एसएसआई वकील पांडे की अगुवाई में की है l बच्चों के बारे में पुलिस को सूचना देने ट्रक चालक को पुलिस ने नकद पुरस्कार देकर पुरस्कृत भी कियाl

प्रदर्शन कर  सीएम को संबोधित डीएम को सौंपा 15 सूत्रीय ज्ञापन
सिद्धार्थनगरlराष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संघ के आह्वान पर जिले के ग्राम प्रधानों का धरना प्रदर्शन आठवें दिन मंगलवार को भी जारी रहाl15 सूत्री मांगों को लेकर अभी तक ग्राम प्रधान अपने अपने ब्लॉकों पर दे रहे थे धरना। मंगलवार को प्रधान संघ केजिला अध्यक्ष डॉ0 पवन मिश्रा की अगुवाई में जनपद मुख्यालय के बीएसए ग्राउंड में धरना देकर ग्राम प्रधानों ने इस धरना प्रदर्शन को दिया और धार। मनरेगा में काम करने के बावजूद अपनी मजदूरी ना मिलने से नाराज मनरेगा मजदूरों ने भी किया ग्राम प्रधानों के इस धरने का समर्थन। हजारों की संख्या में मनरेगा मजदूरों के साथ ग्राम प्रधान बी एस ए ग्राउंड से जुलूस की शक्ल में पहुचे कलेक्ट्रेट परिसर। ग्राम प्रधानों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सदर एसडीएम ललित कुमार मिश्रा को सौंपा। प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष पवन मिश्रा का बयान माँगे ना पूरी होने तक इसी तरह धरना प्रदर्शन करते रहेंगे ग्राम प्रधान।

निर्माण कार्य में गुणवत्ता और मानकों का ध्यान देने पर दिया जोर



निर्माण कार्य की सामग्री की जांच करते हुए: सी डी ओ जयंत कुमार

सिद्धार्थनगर l सीडीओ जयेंद्र कुमार, ने मंगलवार को   कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय खेसरहा के निर्माण कार्य की जॉच किया गया l जिलाधिकारी महोदय के आदेश दिनांक 13.1.2023 द्वारा मुख्य विकास अधिकारी  की अध्यक्षता में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग बांसी की टीम गठित करते हुए 3 दिन में जॉच आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिया गया l उक्त निरीक्षण के समय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा तकनीकी सहयोग हेतु सहायक अभियंता, लोक निर्माण विभाग, निर्माण खण्ड, बांसी , अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग, बांसी कार्यदाई संस्था यूपी सीएलडीएफ के सहायक अभियंता एवम ठेकेदार उपस्थित रहे l विद्यालय के भवन का प्रथम तल की छत की सटरिंग का कार्य चल रहा है l छत के लिए रखा गया सामग्री यथा ईट, गिट्टी, मोरंग का तकनीकी टीम द्वारा परीक्षण किया गया l सामग्री की गुणवत्ता सन्तोषजनक नहीं पाया गया l कार्यस्थल पर रखा गया ईट, गिट्टी , मोरंग से स्थान पर नया ईट, गिट्टी, मोरंग प्रयोग करने के लिए संबाधित कार्यदाई संस्था को निर्देशित किया गया l दीवाल चिनाई पूर्ण है, उसमें प्रयुक्त ईट का मूल्यांकन नहीं किया जा सका l कार्यदाई निर्देशित किया गया कि छत में प्रयुक्त होने वाली सरिया एवम अन्य आवश्यक जॉच कराते हुए प्रस्तुत करे l

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें