नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में मंगलवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस किये हैं. दिल्ली एनसीआर में आज 2 बजकर 28 मिनट पर करीब 30 सेकंड तक भूकंप के तेज झटके महसूस हुए, जिसके बाद लोग डरे सहमे हैं. दिल्ली के अलावा नेपाल और चीन में भी भूकंप आने की खबर है. दिल्ली में आये भूकंप की रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई है. Strong earthquake tremors felt in Delhi pic.twitter.com/VZkRU4uyLy
भूकंप का केंद्र नेपाल में कालिका से 12 किलोमीटर दूर था. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि घरों में लगे छत पर लगे पंखे और फर्नीचर तक हिलने लगे और लोग घरों से बाहर आ निकल आए. गौरतलब है राजधानी दिल्ली बीते साल भी कई बार भूकंप के झटके महसूस किये थे.
भूकंप क्यों आता है?
भूकंप आने के वजह धरती के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं. जहां ये आपस में टकरा जाती हैं, उस जोन को फॉल्ट लाइन कहा जाता है. बार-बार टकराने के कारण प्लेट्स के कोने मुड़ जाते हैं. अगर ज्यादा दबाव होता है तो प्लेट्स टूटना शुरू हो जाती हैं और नीचे की ऊर्जा बाहर की ओर आने का रास्ता खोजने लगती है. इसी डिस्टर्बेंस की वजह से भूकंप आता है.
अगर इतना तेज आया भूकंप तो तबाही संभव
