अडाणी ग्रुप का अहम फैसला, 20 हजार करोड़ का एफपीओ रद्द शेयर मार्केट में गिरावट के बाद लिया फैसला
बिजनेसमैन गौतम अडानी


नई दिल्ली : बिजनेसमैन गौतम अडानी ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज FPO लाने की योजना को रद्द कर दिया है. दरअसल शेयर मार्केट में लगातार उतार-चढ़ाव के बीच कंपनी ने ये फैसला लिया है. जिसके बाद कंपनी ने निवेशकों का पैसा लौटाने की बात कही गई है.

गौरतलब है कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के गौतम अडानी को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं. उनकी कंपनी के शेयरों में लगातार गिरावट जारी है. कंपनी के निदेशक मंडल ने बैठक में अपने ग्राहकों के हित में निर्णय लिया कि 20,000 करोड़ रुपये के FPO को नहीं लाएगी.

बता दें कि अडाणी एंटरप्राइजेज के अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (FPO) को पूर्ण अभिदान मिल गया था. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक 20,000 करोड़ रुपये के एफपीओ को मंगलवार को निर्गम के आखिरी दिन निवेशकों का समर्थन मिला था जिनमें कुछ साथी उद्योगपतियों की पारिवारिक कंपनियां एवं गैर-खुदरा निवेशक शामिल हैं.

शेयर बाजार से मिले आंकड़ों के मुताबिक, एफपीओ के तहत की गई 4.55 करोड़ शेयरों की पेशकश के मुकाबले 4.62 करोड़ शेयरों की मांग निवेशकों की तरफ से की गई.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक बिज़नेस की खबरें