राहत सामग्री व एनडीआरएफ की टीम के साथ एक और विमान रवाना
भारतीय वायुसेना का सी 17 ग्लोबमास्टर विमान से एक और टीम तुर्की के लिए रवाना


नई दिल्ली : तुर्की में आए भयंकर भूकंप से प्रभावित लोगों को मदद पहुंचाने के लिए केन्द्र सरकार ने 'ऑपरेशन दोस्त' शुरू किया है। बुधवार देर रात भारतीय वायुसेना का सी 17 ग्लोबमास्टर विमान से एक और टीम तुर्की के लिए रवाना की गई। चिकित्सा, राशन, राहत उपकरणों और एनडीआरएफ के जवानों को रवाना करने के लिए केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन हिंडन एयरबेस गाजियाबाद पहुंचें। 

यहां केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबंधित अधिकारियों को तुर्की में भूकंप से प्रभावित लोगों को सहायता के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि तुर्की में भूकंप प्रभावित लोगों की मदद के लिए भारत ने वहां एक अस्पताल भी खोला है। उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ की टीम और आवश्यक उपकरण भी भेजे जा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि 6 फरवरी को तुर्किए और सीरिया में विनाशकारी भूकंप आया था। कई भूकंप झटकों से तुर्की और सीरिया में भारी तबाही हुई है। दोनों देशों में भूकंप से मरने वालों का आंकड़ा 11 हजार के पार हो गया है।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक विदेश की खबरें