IND vs AUS : दूसरे टेस्ट मैच भी श्रेयस अय्यर के खेलने परआशंका
श्रेयस अय्यर


नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहले मैच में भारत ने जीत हासिल की थी. नागपुर मैच में मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चूक गए थे, जिसके बाद अब दूसरे टेस्ट मैच में भी अय्यर के खेलने पर आशंका जताई जा रही है.
  
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 'वह टीम के साथ दिल्ली जाएंगे, लेकिन इस बात की संभावना नहीं है कि वह दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे.' दूसरा टेस्ट 17 से 21 फरवरी तक दिल्ली में खेला जाएगा. इसका मतलब है कि अय्यर के मुंबई टीम के साथी सूर्यकुमार यादव, जो नागपुर में अपने टेस्ट पदार्पण पर 8 रन पर आउट हो गए थे, को अपनी टेस्ट साख साबित करने का एक और मौका मिलेगा.

भारत ने पहला टेस्ट केवल तीन दिन में ही एक पारी और 132 रन से जीत लिया था। पीठ की चोट के कारण अय्यर के पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला से भी चूक गए थे. 28 वर्षीय अय्यर एनसीए में चोट से उबर रहे हैं, जिसके कारण उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से भी बाहर होना पड़ा था.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक खेल की खबरें