coronavirus in india : पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6050 नए केस, 14 लोगों की मौत
File Photo


नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस ने एक बार फिर हाहाकार मचाना शुरू कर दिया है. पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में कोरोना संक्रमण के 6,050 मामले सामने आये हैं जो कल आए मामलों के मुकाबले 13 फीसदी अधिक हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक ये आंकड़े 203 दिनों में आए मामलों में सबसे अधिक है. इसके बाद कोरोना वायरस के सक्रिय मामले बढ़कर 28,303 हो गए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 14 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,943 हो गई है. महाराष्ट्र से तीन, कर्नाटक और राजस्थान से दो-दो, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर और पंजाब से एक-एक और केरल से एक मरीज की मौत हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देश में फिलहाल कोविड 19 मामलों की कुल संख्या 4.47 करोड़ (4,47,45,104) है. सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.06 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय कोविड रिकवरी दर 98.75 प्रतिशत दर्ज की गई है. वहीं, बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,85,858 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें

दिल्ली में अभी नहीं होंगे MCD के मेयर चुनाव? एलजी बोले-मौजूदा मेयर और डिप्टी मेयर को अगले चुनाव तक पद पर बने रहेंगे

दिल्ली में अभी नहीं होंगे MCD के मेयर चुनाव? एलजी बोले-मौजूदा मेयर और डिप्टी मेयर को अगले चुनाव तक पद पर बने रहेंगे ..

उप-राज्यपाल सक्सेना ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक कार्यालय पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति ... ...