अचानक सोने की कीमतों में आई गिरावट, जानें 24 कैरेट सोने का ताजा भाव
File Photo


सोने की कीमत लगातार आसमान छू रही हैं. इस सप्ताह सोने की कीमत में मामूली गिरावट दर्ज की गई है. बावजूद इसके प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 60 हजार रुपये से ज्यादा है. बीते दिन आखिरी शुक्रवार को सोने का रेट 60,446 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. वहीं, पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन गुरुवार, 13 अप्रैल 2023 को सोना 60,743 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. यानी पूरे सप्ताह में सोने की कीमत 60 हजार से नीचे नहीं आया.

हफ्तेभर सोने की कीमतों में उतार चढ़ाव जारी
इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सोना 60,709 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. मंगलवार को 60,479 रुपये पर बंद हुईं. इसी तरह बुधवार को सोने का भाव 60,373 रुपये प्रति 10 ग्राम, गुरुवार को सोना 60,517 और शुक्रवार को सोने के भाव 60,446 पर बंद हुआ. इस पूरे सप्ताह सोने की कीमत में उतार चढ़ाव जारी रहा.

कितना सस्ता हुआ सोना?
पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सोने की कीमत 60,446  रुपये पर बंद हुई . यानी सोना के दाम में इस सप्ताह 297 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरावट दर्ज की गई. इस सप्ताह सोमवार को सोना सबसे महंगा 60,709 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिका. वहीं बुधवार को सोना सबसे कम कीमत 60,373 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बिका है.

24 कैरेट गोल्ड 
के दाम
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 24 कैरेट वाले सोने का दाम 20 अप्रैल को अधिकतम 60,616 रुपये रहा. वहीं, 22 कैरेट वाले गोल्ड का दाम 60,373 रुपये रहा. सभी तरह के गोल्ड के रेट की गणना टैक्स के बिना की गई है. सोने पर जीएसटी शुल्क अलग से देना होता है. इसके अलावा गहने पर मेकिंग चार्ज भी लगता है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक बिज़नेस की खबरें