इस दिन जारी होगा यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट, यहां चेक करें
File Photo


लखनऊ : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) 10वीं, 12वीं का रिजल्ट बहुत जल्द जारी हो सकता है.  रिजल्ट को लेकर छात्र काफी समय से इंतजार कर रही हैं. इसके बाद माना जा रहा है कि यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट अगले सप्ताह जारी हो सकता है. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र UP Board की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in या upmsp.edu.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवारों अपना रिजल्ट ऑनलाइन देखने के लिए UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रोल नंबर और स्कूल कोड दर्ज कर आसानी से चेक कर सकते हैं.

इसके अलावा छात्र https://upmsp.edu.in/ पर क्लिक करके भी UP Board 10वीं, 12वीं का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. यूपी बोर्ड (UP Board) कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 16 फरवरी से 03 मार्च, 2023 तक कक्षा 10वीं के लिए और 16 फरवरी से 04 मार्च, 2023 तक कक्षा 12वीं के लिए आयोजित की गई थी.

हालांकि, अभी तक UP Board Result 2023 की तारीख का ऐलान नहीं किया है. यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला के अनुसार यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर के रिजल्ट की तारीख और समय घोषित किया जाएगा और आधिकारिक वेबसाइट पर साझा किया जाएगा. इस साल, कुल 58,85,745 छात्रों ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए नामांकन किया था, जिनमें से 31,16,487 कक्षा 10वीं और 27,69,258 कक्षा 12वीं परीक्षाओं के लिए थे. उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 18 मार्च, 2023 को शुरू हुआ और 01 अप्रैल, 2023 को संपन्न हुआ था.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

लखनऊ : हुंडई सर्विस में नाबालिग के साथ दरिंदगी, हाथ-पांव बांधकर प्राइवेट पार्ट में डाला प्रेशर गन, आंतें फटी

लखनऊ : हुंडई सर्विस में नाबालिग के साथ दरिंदगी, हाथ-पांव बांधकर प्राइवेट पार्ट में डाला प्रेशर गन, आंतें फटी..

आरोप है कि यहां काम करने वाले साथी कर्मचारियों ने 16 वर्षीय नाबालिग का हाथ-पैर हाथ बांधकार ... ...