कोरोना संक्रमण से राहत, 24 घंटे 7533 नए केस, 44 की मौत, हर दिन कम हो मामले
File Photo


नई दिल्ली : देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण से राहत मिलती दिखाई दे रही है. रोजाना सामने आ रहे हैं नए मामलों से लग रहा है कोरोना संकम्रण नियंत्रण में है. देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 7,533 नए मरीज सामने आए हैं. इस अवधि में कोरोना वायरस से संक्रमित 44 मरीजों की मौत हो गई. वहीं 11,047 मरीज स्वस्थ हुए. अब तक 4,43,47,024 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और रिकवरी रेट 98.69 प्रतिशत है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को जारी आंकड़े के अनुसार देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 53,852 हो गई है, जबकि दैनिक संक्रमण दर 3.62 प्रतिशत है. आज नए मामले सामने आने के बाद  भारत में कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 4.49 करोड़ हो गई है. जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है. भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220,66,59,219 खुराक लगाई जा चुकी हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 44 और मरीजों की मौत के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,468 हो गई है. लेटेस्ट सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी 53,852 लोगों का कोरोना संक्रमण का इलाज चल रहा है. उपचाराधीन मरीजों की यह संख्या कुल मामलों का 0.12 प्रतिशत है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें

एक्शन में चुनाव आयोग, मोदी और राहुल वाले बयान पर, कांग्रेस-BJP को भेजा नोटिस, इस तारीख तक मांगा जवाब

एक्शन में चुनाव आयोग, मोदी और राहुल वाले बयान पर, कांग्रेस-BJP को भेजा नोटिस, इस तारीख तक मांगा जवाब..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में चुनाव आयोग ... ...