मिस्र ने प्रधानमंत्री मोदी को दिया सर्वोच्च सम्मान, अब तक 13 देश दे चुके हैं ऐसा सम्मान
प्रधानमंत्री मोदी को दिया गया 13वां सर्वोच्च राजकीय सम्मान है.


नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिस्र दौरे का आज दूसरा दिन है. रविवार को पीएम मोदी को राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी ने मिस्र के सर्वोच्च सम्मान 'ऑर्डर ऑफ द नाइल' से सम्मानित किया. प्रधानमंत्री मोदी को दिया गया 13वां सर्वोच्च राजकीय सम्मान है. मिस्र ने 1915 में 'ऑर्डर ऑफ द नाइल' की शुरुआत की गई थी. तब मिस्र के सुल्तान हुसैन कामेल ने इसकी स्थापना की थी.

बता दें कि 1953 में राजशाही खत्म होने और मिस्र के गणतंत्र बनने के बाद देश के सर्वोच्च सम्मान के रूप में ऑर्डर ऑफ द नाइल का पुनर्गठन किया गया. दरअसल, ये सम्मान उन राष्ट्राध्यक्षों, राजकुमारों और उपराष्ट्रपतियों को प्रदान किया जाता है जो मिस्र या मानवता को अमूल्य सेवाएं प्रदान करते हैं. ये एक शुद्ध सोने के हार की तरह होता है. इसमें तीन वर्गाकार सोने के टुकड़े होते हैं. इस पर फिरोजा और माणिक से सजाए गए गोलाकार सोने के फूल की तीन इकाइयां एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं.

9 वर्षों में पीएम मोदी को 13 देशों से मिला राजकीय सम्मान
मिस्र द्वारा नवाजे गए ऑर्डर ऑफ द नाइल के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पिछले 9 वर्षों में 12 अन्य राजकीय सम्मान मिले हैं. ये सम्मान पापुआ न्यू गिनी, फिजी, पलाऊ गणराज्य, भूटान, अमेरिका, बहरीन, मालदीव, रूस, संयुक्त अरब अमीरात, फिलिस्तीन, अफगानिस्तान, साऊदी अरब द्वारा दिए गए हैं.

किस देश ने दिया कौन-सा राजकीय सम्मान

- मई 2023 में पापुआ न्यू गिनी ने 'कंपेनियन ऑफ़ द ऑर्डर ऑफ़ लोगोहु' से सम्मानित किया.
- मई 2023 में फिजी ने 'कंपेनियन ऑफ द ऑर्डर फिजी' से किया सम्मानित.
- मई 2023 में पलाऊ गणराज्य ने 'एबाकल अवार्ड बाई द रिपब्लिक ऑफ पलाऊ' से सम्मानित किया.
- दिसंबर 2021 में भूटान ने 'ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्याल्प' से सम्मानित किया.
- 2020 में अमेरिकी सरकार ने 'लीजन ऑफ मेरिट' से सम्मानित किया.
- 2019 में बहरीन ने 'किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसेंस' से सम्मानित किया.
- 2019 में मालदीव ने 'ऑर्डर ऑफ द डिस्टिंगिश रूल ऑफ निशान इज्जुद्दीन' से सम्मानित किया.
- 2019 में रूस ने 'ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू अवार्ड' से सम्मानित किया.
- 2019 में संयुक्त अरब अमीरात ने 'ऑर्डर ऑफ जायद अवार्ड' से सम्मानित किया.
- 2018 में फिलिस्तीन ने 'ग्रांड कोलर ऑफ द स्टेट ऑफ फिलिस्तीन अवार्ड' से सम्मानित किया.
- 2016 में अफागनिस्तान ने 'स्टेट ऑर्डर ऑफ गाजी अमीर अमानुल्ला खान' से सम्मानित किया.
- 2016 में सऊदी अरब ने 'ऑर्डर ऑफ अब्दुलअजीज अल सऊद' से सम्मानित किया.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक विदेश की खबरें