सब्जियों के दाम में लगी आग, टमाटर भी किचन से हुआ गायब
File Photo


लखनऊ :  यूपी के अलग-अलग हिस्सों में झमाझम बारिश इन दिनों सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. इसमें  सबसे ज्यादा महंगा टमाटर है जो लाल होने के साथ कि अधिकांश किचन से गायब हो गया. दामों में अचानक हुई बढ़ोतरी ने आम आदमी के बजट को बिगाड़ कर रख दिया है. यही नहीं निम्न वर्ग से लेकर मध्यम वर्ग की थालियों से सलाद भी गायब हो चुकी है.


बारिश के सीजन के शुरुआत में ही आसमान पर चढ़े सब्जियों के दामों ने कुछ एक को छोड़ दें तो वह वर्ग को प्रभावित कर दिया है. करीब 15 दिन पूर्व 20 से 30 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिकने वाले टमाटर के दाम 100 रुपये किलो तक पहुंच गए हैं. महंगाई की मार से प्याज, भिंडी, लहसुन, हरी धनिया, तरोई, लौकी, परवल व अन्य सब्जियां भी अछूती नहीं हैं. 

सब्जियों के दामों में अचानक आए उछाल का परिणाम इसकी खरीदारी पर पड़ रहा है. पहले जो हरी सब्जियां लेकर जाते थे अब उनकी खरीदारी एक या फिर दो सब्जी तक सिमट गई है. वहीं, कई लोग सब्जी के विकल्प के रूप में कढ़ी और आलू-न्यूट्री का प्रयोग कर रहे हैं. इसके साथ ही गरीब तबका तो अब सब्जी के दाम घटने का ही इंतजार कर रहा है.

15 दिन पहले  दाम

टमाटर 30 रुपये 100 रुपये किलो

भिंडी 20 रुपये 50 रुपये किलो

फूल गोभी 40 रुपये 70 रुपये किलो

शिमला मिर्च 40 रुपये 80 रुपये किलो

लौकी 30 रुपये 45 रुपये किलो

कद्दू 25 रुपये 40 रुपये किलो

तरोई 20 रुपये 45 रुपये किलो

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक बिज़नेस की खबरें