प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस और यूएई की यात्रा के लिए रवाना, यात्रा को बताया खास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी


नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार सुबह फ्रांस और यूएई की यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने कहा कि यह यात्रा भारत के उज्वल भविष्य के लिए बेहद खास है. प्रधानमंत्री मोदी यहां फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों के साथ राष्ट्रीय दिवस समारोह में शामिल होंगे. इसके साथ ही दोनों देशों के नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी.


उन्होंने कहा कि यह वर्ष भारत और फ्रांस की रणनीतिक भागीदारी की 25वीं वर्षगांठ है. हम क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर मिलकर काम कर रहे हैं हमारी भागीदारी गहरे विश्वास और प्रतिबद्ध पर आधारित है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि फ्रांस के बाद वे यूएई की यात्रा करेंगे. उन्हें विश्वास है कि यूएई की उनकी यात्रा से दोनों देशों के व्यापक रणनीतिक साझेदारी में नया अध्याय जुड़ेगा. गौरतलब है पीएम मोदी पिछले महीने अमेरिका और मिस्र के दौरे पर थे.  


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें

केजरीवाल ने ED को लेकर किया ये बड़ा दावा, मै उपस्थिति रहूं इस पर जोर देने की क्या जरूरत ?

केजरीवाल ने ED को लेकर किया ये बड़ा दावा, मै उपस्थिति रहूं इस पर जोर देने की क्या जरूरत ?..

तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ... ...