नूंह हिंसा में शामिल अवैध घुसपैठियों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 200 झुग्गियों पर 4 घंटे चला बुलडोजर
नूंह हिंसा में हरियाणा पुलिस का बड़ा एक्शन


नूंह : हरियाणा के मेवात-नूंह में हुए बवाल के बाद पुलिस की नींद अब जाके टूटी है. पुलिस ने नूंह हिंसा में शामिल तावडू रोहिंग्याओं और अवैध घुसपैठियों के अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस प्रशासन ने 4 घंटे की कड़ी मशक्क्त के बाद रोहिंग्याओं द्वारा अवैध तरीके से कब्जा की गई 200 झुग्गियां को जमींदोज कर दिया गया.

जानकारी के मुताबिक हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की जमीन पर रोहिंग्याओं ने अवैध तरीके से कब्जा कर रखा था. इन पर आरोप है कि ये लोग हिंसा में शामिल पाए गए थे. हिंसा में आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद अब पुलिस ने इनपर शिकंजा कसना शुरू का कर दिया है. जिन झुग्गियों में कारवाई की गई इनमे बांग्लादेश के काफी लोग अवैध तरीके से रह रहे हैं.

अब तक 93 FIR
हिंसा में शामिल लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. हरियाणा के 5 जिलों  में
93 FIR और 176 लोगों को गिरफ्तार किया है. अकेले नूंह में 46 FIR दर्ज की गई हैं. गौरतलब सोमवार को नूंह में निकाली गई शोभायात्रा पर पथराव के बाद ही दो समुदायों में हिंसा फैली थी. नूंह के अलावा फरीदाबाद में 3, गुरुग्राम में 23, पलवल में 18, रेवाड़ी में 3 FIR दर्ज की गई हैं. पुलिस ने सोशल मीडिया पर प्रसारित किए गए 2300 वीडियो की पहचान की है. पुलिस के मुताबिक ये सभी वीडियो हिंसा को भड़काने के लिए वायरल किये गए थे.


साजिश के तहत हुई हिंसा
पुलिस की माने तो ये हिंसा प्लानिंग के तहत की गई थी. ज्यादातर गिरफ्तार आरोपियों की उम्र 19 से 25 साल बताई जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि वे भीड़ में शामिल होकर अवैध हथियारों से फायरिंग कर रहे थे. इतना ही नहीं आरोपियों ने बताया कि उन्होंने भीड़ में शामिल होकर हथियारों, ईंट, पत्थर, लाठी और डंडों से हमला किया था.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें

केजरीवाल ने ED को लेकर किया ये बड़ा दावा, मै उपस्थिति रहूं इस पर जोर देने की क्या जरूरत ?

केजरीवाल ने ED को लेकर किया ये बड़ा दावा, मै उपस्थिति रहूं इस पर जोर देने की क्या जरूरत ?..

तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ... ...