IND vs IRE : पहला T20 मुकाबला आज, 11 महीने बाद मैदान में नजर आएंगे जसप्रीत बुमराह
पहले टी20 मैच के दौरान सबकी निगाहें भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह पर .


नई दिल्ली : भारत और आयरलैंड  के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज पहला मुकाबला आज खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड में खेला जाएगा. आयरलैंड T20 सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया गया है जबकि पॉल स्टर्लिंग आयरलैंड की कमान संभाल रहे हैं. 

बता दें कि टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में खिलाड़ियों की भरमार है. ऐसे में सबकी नजर शानदार प्रदर्शन और सीरीज पर कब्जा करने की होगी. इसके अलावा आज पहले टी20 मैच के दौरान सबकी निगाहें भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह पर होंगी. तेज गेंदबाज बुमराह करीब 11 महीने तक मैदान से दूर रहने के बाद वापसी कर रहे हैं. बुमराह इस मुकाबले के जरिए अपनी फिटनेस साबित करने का प्रयास करेंगे, 

 भारतीय टीम: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान.

आयरलैंड की टीम: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, मार्क अडायर, रॉस अडायर, कर्टिस कैम्फर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, जोशुआ लिटिल, बैरी मैकार्थी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, थियो वैन वोर्कोम, बेन व्हाइट, क्रेग यंग.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक खेल की खबरें