ब्रिक्स सम्मेलन : कुछ सेकेंडों के लिए मोदी और जिनपिंग में गुफ्तगू, लेकिन नहीं हुई सीधी बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग गुफ्तगू करते हुए


जोहान्सबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में तीन दिन चले 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का कई बार आमना-सामना हुआ, लेकिन बातचीत का माहौल नहीं बना और न ही सीधी बात हुई. हालांकि दोनों नेताओं को कुछ सेकंडों के लिए हाथ मिलाते देखा गया है.
 
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की शुरुआत से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच शिखर सम्मेलन से इतर द्विपक्षीय बातचीत भी हो सकती है. सम्मेलन के दौरान द्विपक्षीय बातचीत के ये कयास महज कयास ही रह गए और दोनों नेताओं में बातचीत नहीं हुई. 

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भारत के प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग एक दूसरे से बात करते हुए दिख रहे हैं. हालांकि, दोनों के बीच बात बस कुछ पलों की ही हुई. इस दौरान और भी कई देशों के नेता मौजूद रहे. वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रधानमंत्री मोदी ने जिनपिंग की तरफ मुड़कर भी नहीं देखा.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक विदेश की खबरें