यूपी : बाराबंकी में रात के अंधेरे में गिरा तीन मंजिला मकान, 2 की मौत, दर्जनों घायल
राहत एवं बचाव कार्य में जुटी SDRF की टीम


बाराबंकी : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सोमवार तड़के तीन बजे बड़ा हादसा हो गया है. यहां एक तीन मंजिला इमारत गिर जाने से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोगों के मलबे में दबे होने की बात कही जा रही है. मौके पर पुलिस की कई टीमें के अलावा NDRF और SDRF की टीम मौके पर पहुंच गई कर राहत बचाव कार्य में जुट गई है.

बता दें कि  मलबे में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर स्थानीय सीएचसी और जिला अस्पतालमें भर्ती कराया गया है. वहीं हादसे में एक महिला रोशनी बानो और एक व्यक्ति हकीमुद्दीन की मौत हो गई. जबकि, आठ गंभीर घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. वहीं मलबे में फंसे लोगों को बचाने का कार्य जारी है. बिल्डिंग कैसे गिरी अभी इन कारणों का कुछ पता नहीं चल पाया.

जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त सभी लोग सो रहे थे. स्थानीय लोगों ने बताया जैसे ही तेज आवाज सुनी  उनकी नींद खुल गई. उन्होंने देखा तो बगल का पूरा तीन मंजिला मकान गिर चुका था. यह नजारा देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी. बिल्डिंग गिरने की सूचना मिलते ही कुछ ही देर में पुलिस, फायर ब्रिगेड और जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए.


ये हुए घायल 
महक पुत्री मोहम्मद हाशिम, उम्र 12 वर्ष, सकीला पत्नी मोहम्मद हाशिम, उम्र 50 वर्ष, जफरूल हसन पुत्र इस्लामुद्दीन, उम्र 20 वर्ष, जैनब फातिमा पुत्री इस्लामुद्दीन, उम्र 8 वर्ष, कुलसुम पत्नी इस्लामुद्दीन, उम्र 47 वर्ष, सलमान पुत्र मोहम्मद हाशिम, उम्र 26 वर्ष, सुलतान पुत्र मोहम्मद हाशिम, उम्र 24 वर्ष, समीर पुत्र मोहम्मद हाशिम, उम्र 16 वर्ष.

मृतकों के नाम
रोशनी बानो पुत्री मोहम्मद हाशिम, उम्र 22 वर्ष, हकीमुद्दीन पुत्र इस्लामुद्दीन, उम्र 28 वर्ष.
हादसे पर एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि फतेहपुर कस्बे में हासिम की बिल्डिंग थी. रात 3 बजे सूचना मिली कि ये भरभरा कर गिर गई और उसमें 19 लोग दब गए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गईं और राहत बचाव कार्य में जुट गई.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें