फिक्की फ्लो ने गांधी  जयंती की पूर्व संध्या पर  स्वच्छांजलि अर्पित की
फाइल फोटो


लखनऊ। आज अलीगंज स्थित पुरनिया चौराहे को नया रूप दिया गया क्योंकि फ्लो लखनऊ के सदस्यों ने सुबह 8 बजे स्थानीय अधिकारियों के साथ हाथ मिलाया और भारत को स्वच्छ, हरित और कचरा मुक्त बनाने के लिए प्रधान मंत्री  नरेंद्र मोदी  के योगदान में अपना योगदान दिया।

सदस्यों ने चौराहे और आस-पास के डिवाइडरों को ताजा कोट पेंट दिया और क्षेत्र को साफ करने में भी मदद की। इस अवसर पर फिक्की फ्लो लखनऊ की चेयरपर्सन स्वाति वर्मा ने बताया कि यह भारत के नागरिक के रूप में अपना कर्तव्य निभाने और हमारे नेताओं के आह्वान का सम्मान करने का एक छोटा लेकिन महत्वपूर्ण तरीका था।





अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

लखनऊ : हुंडई सर्विस में नाबालिग के साथ दरिंदगी, हाथ-पांव बांधकर प्राइवेट पार्ट में डाला प्रेशर गन, आंतें फटी

लखनऊ : हुंडई सर्विस में नाबालिग के साथ दरिंदगी, हाथ-पांव बांधकर प्राइवेट पार्ट में डाला प्रेशर गन, आंतें फटी..

आरोप है कि यहां काम करने वाले साथी कर्मचारियों ने 16 वर्षीय नाबालिग का हाथ-पैर हाथ बांधकार ... ...